सरकार को सच बोलने वालों की बातें सुननी चाहिए : चिदंबरम
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से सच बोलने वाले लोगों की बातें सुननी चाहिए। उन्होंने अरविंद पनगढ़िय़ा, रघुराम राजन और अरविंद सुब्रमण्यम जैसे अर्थशास्त्रियों द्वारा किए अवलोकनों का संदर्भ देते हुए यह बात कही।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, सरकार को सच कहने वाले लोगों की बात सुननी चाहिए। आज तीन प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों ने यह किया।
उन्होंने कहा,सबसे पहले डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने सरकार की व्यापार नीति की अज्ञानता और आयात संबंधी विकल्प पर हड़बड़ाहट के बारे में स्पष्ट रूप से लिखा।
चिदंबरम ने कहा, दूसरा, डॉ. रघुराम राजन ने ज्ञान प्रधान समाज बनाने के लिए ‘विरोध को सहन करने की जरूरत’ के बारे बात की है और तीसरा डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम, जिन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार को हमेशा क्यों ईमानदार और नि:स्वार्थ सलाह देनी चाहिए। उन्हें इस बात का दुख है कि नोटबंदी पर उनकी सलाह नहीं ली गई।
चिदंबरम ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपे अरविंद पनगढ़िया के एक लेख का संदर्भ दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि आयात प्रतिस्थापन अर्थव्यवस्था को अर्श से फर्श पर ले आएगा।