IANS

विजय साई रेड्डी ने सदन में आचरण पर खेद जताया

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद विजय साई रेड्डी ने बुधवार को सभापति के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। उन्होंने मंगलवार को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम को लागू नहीं करने पर हो रही संक्षिप्त चर्चा के दौरान सभापति के खिलाफ टिप्पणी की थी।

साई ने राज्यसभा में कहा,मैं कल (मंगलवार) की घटना के लिए माफी मांगता हूं।

उन्होंने कहा कि सभापति के साथ उनकी बहस इसलिए हुई क्योंकि वह उन्हें मुद्दे को विस्तार से बताने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं दे रहे थे। यह मुद्दा उनके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा है।

उन्होंने कहा, मैंने संसदीय मामलोंके राज्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें हालात के बारे में विस्तार से बताया। मेरी मंशा सभापति का अपमान करने की नहीं थी।

रेड्डी ने राज्यमंत्री विजय गोयल द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद खेद व्यक्त किया।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मंगलवार को आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने सदन की गरिमा के खिलाफ जाकर शब्दों का इस्तेमाल किया।

गोयल ने कहा,सदन को इसकी निंदा करनी चाहिए और संबंधित सदस्य को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close