Kargil Vijay DiwasMain Slideउत्तराखंडप्रदेश
कारगिल विजय दिवस : उत्तराखंड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लंबी परम्परा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कहा कि उत्तराखंड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लंबी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए कई बड़े कदम उठा रही है।
” भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।