ओजिल की हर संभव मदद करने के लिए तैयार आर्सेनल
लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल के कोच युनाई एमरी ने मेसुट ओजिल के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्लब जर्मन मिडफील्डर का घर है और वह उनकी हर संभव मदद करेंगे। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, 29 वर्षीय मिडफील्डर ने ‘अपने खिलाफ हुए नस्लीय व्यवहार’ के रविवार को कारण अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप एर्दोगन के साथ फोटो खिंचाई थी जिसके कारण विवाद शुरू हुआ और जर्मनी के 2018 फीफा विश्व कप के ग्रुप स्तर से बाहर होने बाद उन्हें धमकियां दी गई और उन पर नस्लभेदी टिप्पणियां की गईं।
एमरी ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है जिसका मैं सम्मान करता हूं। यह क्लब उनके घर जैसा है और हम उनके परिवार जैसे हैं, हम यहां उन्हें अच्छा महसूस करने में मदद करेंगे।
आर्सेनल की टीम शनिवार को फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी।