हीरो सीपीएल-2018 में बारबाडोस के लिए खेलेंगे स्मिथ
ब्रिजटाउन, 25 जुलाई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग-2018 में बारबाडोस ट्रिडेंट्स के लिए खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन आठ अगस्त से 16 सितम्बर तक होगा। स्मिथ को इस टीम में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल-हसन के स्थान पर शामिल किया गया है।
आस्ट्रेलिया के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके स्मिथ विश्व के शीर्ष स्तरीय टेस्ट बल्लेबाज हैं। बारबाडोस का सामना 12 अगस्त को गयाना अमेजोन वॉरियर्स से होगा।
इसके बाद, बारबाडोस की भिड़ंत 17 अगस्त को सेंट लूसिया स्टार्स से, जमैका थलावाह से होगी। इन मैचों के बाद टीम केनसिंग्टन ओवल में 25 से दो सितम्बर तक पांच मैच खेलेगी।
स्मिथ के साथ करार के बारे में बारबाडोस के कोच रोबिन सिंह ने कहा, टूर्नामेंट के लिए शाकिब के बाहर होन से हमें बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन स्मिथ एक अच्छे खिलाड़ी हैं। वह हमारी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने हमेशा उच्च स्तरीय क्रिकेट खेला है। हमें पूरा भरोसा है कि स्मिथ इस टीम के साथ सफल होंगे।