बंगाल : 5 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त
कोलकाता, 25 जुलाई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक व्यक्ति के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के करीब 4,970 एंपुल्स बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त मात्रा की कीमत पांच लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा, जांच में पता चला कि एंपुल्स में करीब 10 लीटर बूप्रेनोरफिन भरी हुई थी, जिसे मंगलवार देर रात को मालदा जिले के कालियाचौक से जब्त किया गया। मादक पदार्थ को कालियाचौक के मोजापुर इलाके से मुरशीदाद जिले के लालगोला में पहुंचाया जाना था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कोलकाता टीम ने कालू को अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से दो हजार रुपये और तीन क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।
बूप्रेनोरफिन एक अफीम है। इसे चिकित्सकों की सलाह बिना न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है।
उन्होंने कहा, आरोपी और जब्त मादक पदार्थ को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।