IANS

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बहाल

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| संसद के निचले सदन लोकसभा में बुधवार को हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद द्वारा पश्चिम बंगाल में आदिवासी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और दलितों के साथ अत्याचार को लेकर बयान देने के बाद लोकसभा में हंगामा होने लगा।

इस बीच सदन की कार्यवाही लगभग 15 से 20 मिनट तक स्थगित कर दी गई और दोपहर 12.30 बजे सदन में कामकाज फिर शुरू हुआ।

पूर्वोत्तर मुंबई से सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक महिला के मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) होने के बावजूद ऐसी घटनाए राज्य में अभी भी हो रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए सोमैया ने कहा, आपको इससे शर्मिदा होना चाहिए।

इससे तृणमूल कांग्रेस के सांसद नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल ने नीट डाटा लीक के मामले में स्थगन नोटिस पेश किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close