IANS

मप्र : छिंदवाड़ा में ग्रामीणों ने एएसआई की पीट-पीटकर हत्या की

छिंदवाड़ा, 25 जुलाई (आईएएनएस)| देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक और घटना सामने आई है, जहां बदमाश को पकड़ने गए सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) देव चंद नागले की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, उमरेठ थाने के एएसआई नागले बदमाश जौहर सिंह (जिसके नाम वारंट था) को पकड़ने के लिए मंगलवार रात को जमुनिया जेठू गांव गए थे कि तभी उन पर कुल्हाड़ी, डंडे आदि से लोगों ने हमला बोल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

नीरज के मुताबिक, इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और साथ ही पुलिस कार्रवाई जारी है।

सूत्रों ने बताया है कि नागले के साथ एक पुलिसकर्मी और कोटवार (गांव का लेखा-जोखा रखने वाला) भी थे लेकिन तीनों निहत्थे थे।

पुलिसकर्मी व कोटवार ने जैसे ही आठ से दस लोगों की भीड़ को हमला करते देखा वे दोनों भाग खड़े हुए। नागले अकेले बचे और उनकी बदमाशों और उसके साथियों ने हत्या कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close