उप्र : गैंगवार में 50 हजार का इनामी डकैत छोटू कोल ढेर
चित्रकूट, 25 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार को मारे गए अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त 50,000 रुपये के इनामी डकैत छोटू कोल के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गैंगवार में किसी डकैत ने रविवार रात उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बुधवार को बताया,मऊ थाना क्षेत्र के देउरा गांव के जंगल में बरदहा नाले के पास मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त मंगलवार को उसके परिजनों ने 50,000 रुपये के इनामी डकैत छोटू कोल के रूप में की है। 2013 में डीजीपी ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था और चित्रकूट जिले के कई थानों में उसके खिलाफ, हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि मृत डकैत छोटू कोल ठोकिया, बलखड़िया ओर रागिया जैसे बड़े डकैतों के गैंगों में शॉर्प शूटर रहा है, इस समय वह साढ़े पांच लाख रुपये के इनामी डकैत बबली कोल गैंग में सक्रिय था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस डकैत से हुए गैंगवार वह मारा गया।