कारगिल विजय दिवस : हम चलते हैं, जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं …
LIVEUTTARAKHAND भारत के सभी वीर जवानों को सलाम करता है
कभी कभी रास्ते में यूहीं गुज़रते वक्त अगर आपके बगल से आर्मी के जवानों का भरा ट्रक गुज़रा होगा, तो आपके मन में भी अपनेआप एक सैनिक जाग उठा होगा। अपने स्कूल की एनसीसी की ड्रेस पहन लेने भर से ही आप एक भारतीय सैनिक जैसा महसूस करते होंगे। इस कारगिल विजय दिवस पर क्यों न हम खुद अपने घरों के पास रह रहे रिटायर्ड या सेना में काम कर रहे किसी जवान को गले से लगाकर उन्हें हमारी सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद दें।
कारगिल विजय दिवस एक ऐसा दिन, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस युद्ध में भारत मां के 500 से अधिक वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपनी जान गवां दी थी। लाइव उत्तराखंड भारत के सभी वीर जवानों को नमन करता है। हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
आइए कारगिल विजय दिवस पर सुनते हैं कुछ ऐसे गीत , जो आपके भीतर देशभक्ति की लौ जला देंगे।