स्विस बैंकों में भारतीय काला धन 80 फीसदी घटा : सरकार
नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीयों का का स्विस बैंक में जमा होनेवाला काला धन साल 2016 से 2017 के बीच 34 फीसदी घटा है और साल 2014 में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद 80 फीसदी से ज्यादा घटा है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा पिछले महीने जारी आंकड़ों से पता चलता है कि तीन सालों तक गिरावट के बाद साल 2017 में स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के धन में पिछले एक सालों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 1.02 अरब स्विस फ्रैंक हो गई। वित्त मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि स्विस बैंक में जमा भारतीयों के काले धन का अधिक विश्वसनीय आंकड़ा उपलब्ध है, जिसे एसएनबी, बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट के साथ मिलकर एकत्र करती है।
बयान में कहा गया है, मीडिया रपटों में जो शीर्षक और आंकड़े (एसएनबी) पेश किए जाते हैं, वे प्राय: भ्रामक शीर्षक व विश्लेषण वाले होते हैं। इसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा सफेद धन को भी काला धन में गिन लिया जाता है।