IANS

स्टेमल्ट ग्रोवर से सेब का 1000वां कंटेनर आया

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| ताजे फल आयातक देश की प्रमुख कंपनी, आईजी इंटरनेशनल ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में स्टेमल्ट से सेब के 1000वें कंटेनर के आयात पर एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें यूएसडीए के लिए एक्टिंग मंत्री काउंसलर मार्क वैलेस, स्टेमित एक्सपोर्ट मैनेजर विलियम यंग, वरिष्ठ निर्यात प्रबंधक विलियम यंग ऑफ, सेब उत्पादक प्रकाश ठाकुर और सेलिब्रिटी शेफ अजय चोपड़ा शामिल हुए। कंपनी के प्रवक्ता तरुण अरोड़ा ने कहा, स्टेमल्ट सेब के 1000वें कंटेनर का आना उस साझेदारी का एक गवाह है, जिसे हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कर रहे हैं और जिसमें एक बहुत ही रोमांचक भविष्य है। हम स्टेमल्ट ग्रोवर के साथ अपने संबंधों को जारी रखने में बहुत खुश हैं और आने वाले सालों में इस विश्व प्रसिद्ध ब्रांड के सहयोग से हम अपने ग्राहकों को केवल सबसे बढ़िया गुणवत्ता, स्वाद और ताजा उत्पाद प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

स्टेमल्ट ग्रोवर के प्रवक्ता व वरिष्ठ निर्यात प्रबंधक विलियम यंग ने कहा, देश के कई हिस्सों में आईजी की निरंतर वृद्धि और विस्तार के लिए प्रेरणा बनकर हम बहुत ही खुश हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम इस साथ के साथ आगे बढ़ेंगे और भारतीय उपभोक्ताओं को और ज्यादा देंगे।

यूएसडीए के कार्यकारी मंत्री काउंसलर मार्क वैलेस ने कहा, भारत में सेब की खपत बढ़ी है। हर दिन एक सेब खाने से रोज के आहार के फाइबर का 20 फीसदी, एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी का आठ फीसदी, पोटेशियम का सात फीसदी, और 130 कैलोरी सैन्स वसा, सोडियम और कोलेस्ट्रॉल मिलता है। ताजा फल खानपान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रत्येक व्यक्ति को रोज फल खाना चाहिए।

सेलिब्रिटी शेफ अजय चोपड़ा ने कहा, भारतीयों के अन्दर विदेशी स्वाद वाले फल का स्वाद बहुत ही तेजी से विकसित हुआ है। वे नए स्वाद अपनाते हैं और दिलचस्प सलादों में अपने समृद्ध स्वादों को शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close