जीएसटी दर में कमी से पेंट उद्योग को 10 फीसदी विकास दर की उम्मीद
कोलकाता, 24 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय पेंट उद्योग को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटाकर 10 फीसदी कर देने से चालू वित्त वर्ष में बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि उद्योग का मानना है कि इससे मांग बढ़ेगी। जीएसटी परिषद ने शनिवार की अपनी बैठक में पेंट की दरों को 10 फीसदी करने का निर्णय लिया था।
भारतीय पेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेश आनंद ने 55वीं आम बैठक में कहा, इस वित्त वर्ष में हम 10-15 फीसदी वृद्धि दर की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती की गई है। करों की दर घटने से मांग में तेजी की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को दिया जाना चाहिए, लेकिन कच्चे माल के दाम बढ़ने समेत अन्य कारणों को देखने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आम बैठक को संबोधित करते हुए आनंद ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद डीलरों द्वारा माल उठाने में कमी के कारण जून और जुलाई 2017 में भारतीय पेंट्स उद्योग पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा था।
इसके अलावा पेंट उद्योग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया गया था, जिससे उद्योग काफी चुनौतीपूर्ण स्थितियों में फंस गया था।