IANS

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में मंगलवार को हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों द्वारा वित्त मंत्री पीयूष गोयल के भारतीयों के स्विस बैंक खातों में जमा काले धन से जुड़े जवाब के दौरान कथित तौर उन पर आक्षेप लगाए जाने पर आपत्ति के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने जानना चाहा कि स्विट्जरलैंड से विभिन्न समझौते के जरिए कितना कालाधन बरामद हुआ है और कब तक हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा होंगे।

इस पर गोयल ने कहा कि लगता है कि सांसद के पास ऐसी जानकारी है, जो सरकार के पास भी नहीं है।

विपक्षी सदस्यों ने जोरदार तरीके से गोयल की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। सभापति वेंकैया नायडू ने इस पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close