IANS
म्यांमार एशियाई देशों की शिक्षा बैठक की मेजबानी करेगा
यांगून, 24 जुलाई (आईएएनएस)| म्यामांर अक्टूबर में एशियाई शिक्षा मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा। इस बैठक का लक्ष्य भारत, चीन और अमेरिका के साथ सहयोग कर शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, म्यांमार के उपराष्ट्रपति यू मिंट स्वे ने कहा कि एशिया के शिक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक और वार्ता साझेदार देश आसियान और साझेदार देशों से सहयोग को बढ़ावा देंगे।
आसियान देशों के चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस, अमेरिका और आस्ट्रेलिया सहित साझेदार देश शामिल हैं।
पहली बैठक का आयोजन 2006 में सिंगापुर में जबकि आखिरी मलेशिया में हुआ था।