Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
बादल फटने के बाद बहे पुल की जगह सेना और जनता ने मिलकर बना डाला नया पुल
थराली में 10 घंटे के भीतर बनाया गया वैकल्पिक पुल
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में थराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद पुल टूट गया था, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया था। इसे देख स्थानीय लोगों के साथ सेना ने कल 10 घंटे के भीतर ही बहे हुए पुल की जगह एक वैकल्पिक पुल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
Tharali: Army, along with locals, successfully completed the construction of an alternative bridge within 10 hours, yesterday. The original bridge was washed away following a cloudburst on July 15. #Uttarakhand pic.twitter.com/EP1TglsI7g
— ANI (@ANI) July 23, 2018
उत्तराखंड के थराली में 15 जुलाई को बादल फटने के बाद वहां बना पुल नदी के तेज़ बहाव में बह गया था। इस पुल को सेना और आम जनता की मदद से मात्र 10 घंटों के अंदर ही वैकल्पिक तौर पर बना दिया गया है।