VIDEO : आषाढ़ मास में अपके सारे दुख दूर कर देगी गुरु पूर्णिमा, जानिए पूजा-विधि
27 जुलाई 2018 शुक्रवार को पड़ रही है गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ मास में गुरु पूर्णिमा पड़ती है। इस दिन को शास्त्रों में बेहद खास माना गया है, क्योंकि इस दिन गुरू की पूजा की जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 2018 (शुक्रवार) को पड़ रही है। गुरु पूर्णिमा के दिन अगर कोई भी व्यक्ति सही तरीके से गुरू पूजा विधी का पालन करे, तो उसके जीवन में किसी भी तरह का दुख नहीं होगा । आइए जानते हैं इस दिन होने वाली पूजा को कैसे करें।
https://www.youtube.com/watch?v=oMgj35GbXt0
गुरूपूजा-विधि
– गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई करें। नहाने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन कर घर पर मंदिर या किसी पवित्र स्थान पर पाटे पर सफेद वस्त्र बिछाकर, उस पर 12-12 रेखाएं बनाएं। इसे व्यास-पीठ बनाना भी कहा जाता है।
– व्यास-पीठ बनाने के बाद इस मंत्र का जाप करके पूजा शुरू करें – ‘ गुरुपरंपरासिद्धयर्थं व्यासपूजां करिष्ये’। इस मंत्र को जपने के बाद दसों दिशाओं में अक्षत (चावल) छिड़कें।
– इसके बाद व्यासजी, ब्रह्माजी, शुकदेवजी, गोविंद स्वामीजी और शंकराचार्यजी के नाम या मंत्र से पूजा का आवाहन करें। अंत में अपने गुरु या उनके चित्र की पूजा करके उन्हें यथा योग्य दक्षिणा प्रदान करें।
– अगर आप यह पूजा करने में असमर्थ हैं, तो इस दिन कम से कम अपने गुरु या फिर जिस भी देवता को आप मानते हैं, उनके चरणस्पर्श करें।