IANS

कर्नाटक के चामराजनगर में स्थापित होगा कपड़ा कारखाना

बेंगलुरू, 23 जुलाई (आईएएनएस)| कर्नाटक के भारी उद्योग मंत्री के. जे. जॉर्ज ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य सरकार सतलुज टेक्सटाइल लि. को चामराजनगर जिले में 786 करोड़ रुपये लागत से कपड़ा कारखाना स्थापित करने में मदद करेगी।

कपड़ा कारखाने को चामराजनगर के बदानागुप्पे और कल्लम्बाहल्ली गांवों में स्थापित किया जाएगा, जो बेंगलुरू के दक्षिण-पश्चिम में 180 किलोमीटर दूर है।

मंत्री इसके अलावा चीनी, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी (आईटी एंड बीटी) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भी संभालते हैं। उन्होंने कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे हैं इडस्ट्रीयल एस्टेट का भी दौरा किया।

यह एस्टेट 1,460 एक क्षेत्र में फैला हुआ है।

मंत्री ने कहा कि जिले के उपायुक्त बी.बी. कर्वे की अध्यक्षता वाली सिंगल विंडो मंजूरी समिति ने दक्षिणपश्चिमी जिले में अन्य 94 परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी है, जिस पर कुल 162 करोड़ रुपये के निवेश किए जाएंगे। इससे क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि सतलुज को 46 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है, जिस पर वह स्पोर्ट्सवेयर का निर्माण करेगी।

जॉर्ज ने कहा कि कंपनी 1,800 कुशल युवाओं को रोजगार देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close