लेनोवो-मोटोरोला के पूर्व अधिकारी श्याओमी के टीवी कारोबार के प्रमुख नियुक्त
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| उच्च प्रतिस्पर्धी भारतीय टीवी बाजार में अपनी जड़ें जमाने की योजना का विस्तार करते हुए श्याओमी ने सोमवार को ईश्वर चंद्रशेखरन को देश में मी टीवी कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है।
वह इससे पहले लेनोवो-मोटोरोला के ऑनलाइन कारोबार के प्रमुख थे। श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक और श्याओमी के उपाध्यक्ष मनु जैन ने ट्वीट किया, उत्साहित हूं कि ईश्वर श्याओमीइंडिया में शामिल हो गए हैं। वह हमारे मीटीवी कारोबार के प्रमुख होंगे।
जैन ने आगे लिखा, ईश्वर श्याओमी में आने से पहले लेनोवो-मोटोरोला के ऑनलाइन बिक्री के प्रमुख थे।
इससे पहले मार्च में श्याओमी ने ‘मी टीवी 4ए’ सीरीज के 32 इंच और 43 इंट की टीवी उतारे थे। इसके एक महीने के अंदर ही कंपनी ने 55 इंच का ‘मी टीवी 4’ लांच किया।
‘मी एलईडी टीवी 4ए’ (43 इंच वेरिएंट) की कीमत 22,999 रुपये और ‘मी एलईडी टीवी 4ए’ (32 इंच वेरिएंट) की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।
‘मी एलईडी टीवी 4ए’ में एचडी डिस्पले है।