IANS
विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे के मास्टर प्लान का काम जारी : केंद्र
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे (वीसीआईसी) के दो नोड -विशाखापत्तनम और येरपेडु-श्रीकलहस्ती- की मास्टर प्लानिंग अब भी जारी है। इस आशय की जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा, मास्टर प्लानिंग पूरी हो जाने, विस्तृत प्राथमिक इंजीनियरिंग और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट की मंजूरी के बाद भारत सरकार औद्योगिक गलियारों के विकास हेतु परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी करती है।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वीसीआईसी के लिए ऋण एवं अनुदान के रूप में 63.1 करोड़ डॉलर की राशि को मंजूरी दी है।