कोमियो ने एआई फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन उतारा
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कोमियो ने सोमवार को नया डिवाइस एक्स1 लांच किया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई)-समेकित फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7,499 रुपये रखी गई है।
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी6739 क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है।
इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है, जो ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस स्क्रीन है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है तथा अगला कैमरा एआई-समेकित फीचर्स के साथ है, जो मानव चेहरों की सटीकता से पहचान कर सकता है, तथा आसपास को धुंधला कर ‘बोके’ प्रभाव पैदा करता है।
कोमियो स्मार्टफोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संजय कालीरोना ने कहा, कोमियो ‘एक्स1’ के साथ हमारा लक्ष्य हमारे ग्राहकों का अनुभव बढ़ाना और किफायती कीमत पर सबसे उन्नत फीचर्स देना है।
इस स्मार्टफोन 3,050 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।