चार देशों की सीरीज के लिए अय्यर को इंडिया-ए, मनीष को इंडिया-बी की कमान
कोलकाता, 23 जुलाई (आईएएनएस)| युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका-ए और आस्ट्रेलिया-ए के साथ खेली जाने वाली चार देशों की सीरीज में इंडिया-ए के कप्तान होंगे। इस सीरीज में चौथी टीम इंडिया-बी है, जिसकी कमान मनीष पांडे को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति की यहां सोमवार को हुई बैठक में टीमों का चयन किया।
अय्यर की टीम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पदार्पण से सभी की नजरों में आने वाले युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंड़े को टीम में जगह मिली है। वहीं अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य शिवम मावी भी इंडिया-ए में शामिल किए गए हैं।
इस टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं।
वहीं इंडिया-बी में प्रसिद्ध कृष्ण, शुभमन गिल को जगह मिली है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। गिल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। इंडिया बी में मनीष के अलावा जयंत यादव के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव रखने वाला खिलाड़ी है।
टीमें :-
इंडिया-ए : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, नितिश राणा, सिद्देश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, कृष्णप्पा गौतम, क्रूणाल पांड्या, दीपक चहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी और खलील अहमद।
इंडिया-बी : मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, डी.ए. जडेजा, सिद्धार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी।