ब्लैकबेरी ‘केईवाई2’ स्मार्टफोन 42990 रुपये में लांच
नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)| घरेलू कंपनी ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, जो प्रसिद्ध ब्लैकबेरी डिवाइसों का निर्माण और वितरण करती है, ने सोमवार को अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ब्लैकबेरी केईवाई2 स्मार्टफोन को 42,990 रुपये में लांच किया, जो डेटा को सुरक्षित रखता है। इन फोन का निर्माण ऑप्टिमस इंफ्राकॉम के नोएडा स्थित संयंत्र में किया गया है। इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह डिवाइस 31 जुलाई से अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस के साथ रिलायंस जियो का 4,450 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। साथ ही इस फोन की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पांच फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी।
केईवाई3 में नवीनतम एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सिस्टम जो 2एक्स ऑप्टिकल जूम के साथ है। आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 3,500 एमएएच की बैटरी है, जो ‘क्विक चार्ज 3.0’ प्रौद्योगिकी से लैस है।
ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लि. के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह ने कहा, ब्लैकबेरी केईवाई2 में न सिर्फ सबसे बढ़िया सुरक्षा और निजता फीचर्स हैं, बल्कि यह इंटेलिजेंट कीबोर्ड के साथ सटीक और आसान टाइपिंग में भी सक्षम है।
ब्लैकबेरी केईवाई2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसमें 4.5 इंच का टच डिस्प्ले है, जिसके ऊपर स्क्रैच प्रतिरोधी कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है।