Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीतकनीकीप्रदेश

चित्रकला प्रदर्शनी में दिखा उत्तराखंड के कलाकारों का हुनर

प्रदेश में युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए बनाए जाएंगे नए डेस्टिनेशन सेंटर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को एमडीडीए काॅम्पलेक्स, घंटाघर के पास आर्ट गैलरी में समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

सीएम रावत ने चित्रकला प्रदर्शनी का भ्रमण किया है। समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन ख्याति प्राप्त चित्रकार स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” उत्तराखंड व दूसरे राज्यों के कलाकारों ने अपनी कलाओं की जो प्रदर्शनी लगाई गई है, यह कला के सृजन का प्रतीक है। सृजनशील कलाकारों ने अपनी कला समर्पित की है। देहरादून प्रदेश की राजधानी के साथ ही देश का प्रमुख डेस्टिनेशन भी है।” उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, कल्चर की झलक पर्यटकों को एक ही स्थान पर मिल सके, इसके लिए प्रदेश में डेस्टिनेशन सेंटर विकसित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर विधायक खजान दास व दूसरे ज़िलों से आए चित्रकार मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close