Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
Trending

तस्वीरों में देखिए #RispanaToRishiparna महाअभियान की झलकियां

रिस्पना नदी को नया जीवन देने के लिए जनता के साथ सीएम ने लगाए 2.50 लाख पौधों

उत्तराखंड में रिस्पना नदी को बचाने और उसे एक नया जीवन देने के लिए हजारों की संख्या में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने मिलकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पौधरोपण महाअभियान शुरू किया ।

इस अभियान के लिए जनता का धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा , ” जब ब्रिटेन के लोग एक भगीरथ प्रयास से टेम्स जैसी नदी को साफ कर सकते हैं, तो क्या उत्तराखंड के लोग बड़ा जन अभियान से रिस्पना की सूरत नहीं बदल सकते ? मुझे पूरा विश्वास है, आपके सहयोग, आपकी ऊर्जा और इस पुण्य भावना के साथ हम रिस्पना और कोसी का उत्थान करके ब्रिटेन के लोगों की तरह दुनिया के लिए एक आदर्श उदाहरण बनेंगे। ”

आइए देखते हैं रिस्पना नदी को नया जीवन देने के लिए शुरू किए गए महाअभियान के खास पलों को  –

उत्तराखंड की खबरों को शानदार ग्राफिकल अंदाज़ में पढ़ने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़िए — 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close