जमशेदपुर एफसी ने सीजर फेरान्दो को मुख्य कोच नियुक्त किया
जमशेदपुर, 21 जुलाई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को स्पेन के सीजर फेरान्दो को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। सीजर स्पेनिश ला नूसिया के कोच थे और वह एटलेटिको मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों के भी कोच रह चुके हैं।
सीजर को एशियाई टीम को कोचिंग देने का भी अनुभव है। वह 2013-14 सीजन में मलेशिया के क्लब जोहुर दारुल ताकजिम एफ.सी के कोच थे।
सीजर ने एक बयान में कहा, हमारा लक्ष्य हर दिन प्रशिक्षण सत्र में अपना 100 प्रतिशत देना होगा। हम टीम को शीर्ष स्तर पर चुनौतीपूर्ण बनाना चाहते हैं।
सीजर ने कहा, हम अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, हर मैच के मद्देजनर अपनी तैयारी करेंगे। इस सीजन में मेरे लिए अच्छी फुटबाल खेलना सफलता है, एक मजबूत और अद्वितीय फुटबाल मॉडल को लागू करना है जिससे टीम लीग में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें।
जमशेदपुर पिछले सीजन में पांचवें पायदान पर रही थी।