IANS

बॉटनेट से 18,000 हुआवे राउटर्स को बनाया गुलाम, हैकर्स का दावा

सैन फ्रांसिस्को, 21 जुलाई (आईएएनएस)| एक हैकर ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा बॉटनेट बनाया है, जिसने 24 घंटों के अंदर चीनी दूरसंचार दिग्गज हुआवे के 18,000 राउटरों को गुलाम बना लिया है।

जेडडीनेट डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि छद्म नाम एनार्की का इस्तेमाल करनेवाले साइबर हमलावर ने एक पुरानी भेद्यता का फायदा उठाकर इस बॉटनेट को बनाया है।

ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए बॉटनेट को पहली बार साइबरसिक्योरिटी कंपनी न्यूस्काई सिक्योरिटी के सुरक्षा शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते पकड़ा।

इस खबर के सामने आने के बाद अन्य सुरक्षा कंपनियां, जिसमें रेपिड7 और क्विहो 360 नेटलैब भी शामिल हैं, ने भी इस नए खतरे की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने हुआवे के डिवाइस की स्कैनिंग में हाल ही में बड़ी तेजी देखी।

सुरक्षा शोधकर्ताओं को जिस चीज ने सबसे अधिक आश्चर्य में डाला। वह यह था कि अर्नाकी ने गीगैंटिक बॉटनेट को महज एक दिन में एक पुरानी भेद्यता की मदद से तैयार कर लिया।

बॉटनेट्स गुलाम बने डिवाइसों के एक विशाल नेटवर्क को कहते हैं। इसके प्रयोग से डीडीओएस हमले (किसी वेबसाइट को एक साथ लाखों कंप्यूटरों द्वारा खोलने की कोशिश, जिससे उसका सर्वर बैठ जाता है), किसी डिवाइस पर दुर्भावनापूर्ण हमले, या दूर से डिवाइस पर किसी दूर्भावनापूर्ण कोड का एक्जेक्यूशन किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि इससे डिवाइस को गुलाम बनाकर उससे मनचाहा काम कराया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close