IANS

राहुल का मजाक उड़ाकर मोदी की नफरत की राजनीति बेनकाब : कांग्रेस

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए राहुल की खिल्ली उड़ाई है। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि मोदी की इस हरकत से ‘उनकी नफरत की राजनीति’ बेनकाब हो गई है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने यहां मीडिया से कहा, मोदी गले लगाने को लेकर राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं, जिसे उन्होंने पूरे दिल से किया था। इससे मोदी की नफरत की राजनीति पूरी तरह बेनकाब हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का मजाक उड़ाया, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने यह बयान दिया है।

मोदी पर 2015 में लाहौर में उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को गले लगाने पर निशाना साधते हुए शेरगिल ने कहा, अगर वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लग सकते हैं, तो वह उसी तरह आदर अपने देश के लोगों के प्रति क्यों नहीं दिखा सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश मोदी की ‘राजनीति की इवेंट मैनेजमेंट शैली’ से उब चुका है।

उन्होंने कहा, कल, जब मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का सामना कर रहे थे तो वह एक छात्र की तरह लग रहे थे, जिसे परीक्षा में प्रश्नों का जवाब देना है।

शेरगिल ने कहा, यह ऐसा लग रहा था कि प्रश्नपत्र गणित पर पूछा गया था, लेकिन मोदी का जवाब इतिहास पर था।

उन्होंने कहा कि मोदी को निश्चित ही इसका जवाब देना चाहिए कि क्यों भाजपा शासित उत्तरप्रदेश में किसानों की आत्महत्या की घटना में 40 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close