IANS
‘सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से मुक्त करें’
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से मुक्त किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगानितवार ने शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक के बाद यह बातें कही।
सैनिटरी नैपकिन पर एक साल पुराने जीएसटी शासन के तहत 12 फीसदी का कर लगाया जाता है, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है।
28वें जीएसटी परिषद की बैठक से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि बांस पर भी कर घटाकर 12 फीसदी कर दिया जाना चाहिए।
इसका मतलब यह होगा कि कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट उपलब्ध नहीं होगा, भले ही सैनिटरी नैपकिन के उत्पादन पर इनपुट कर लगाया जाए।
उम्मीद की जाती है कि परिषद वेंडिंग मशीनों और लिथियम आयन बैटरी पर भी कर की दरों में संशोधन के बारे में फैसला करेगी।