एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 30 जून को खत्म हुई तिमाही में एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 18.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 4,601.4 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,893.84 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय में 18.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 26,367 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 22,185.4 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी ब्याज आय में 15.4 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 10,813.6 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 9,370.7 करोड़ रुपये थी। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन में समीक्षाधीन तिमाही में 4.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
समीक्षाधीन तिमाही में फंसे हुए कर्ज की भरपाई के लिए किए जाने वाले प्रावधान और आकस्मिक खर्च (लेटर ऑफ क्रेडिट आदि के भुगतान की बाध्यता) में बैंक ने 1,629.4 करोड़ रुपये व्यय किए, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह रकम 1,558.8 करोड़ रुपये थी।