IANS

एमसीएक्स का मुनाफा 72 फीसदी घटा

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) की पहली तिमाही में विशेष मद के कारण उसका शुद्ध समेकित लाभ 72 फीसदी घट गया। एमसीएक्स के अनुसार, आलोच्य तिमाही में 23.80 करोड़ रुपये के विशेष मद के कारण उसका समेकित लाभ 26.30 करोड़ से घटकर 7.33 करोड़ रुपये रह गया है।

हालांकि एमसीएक्स की कुल संचालन आय वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के 59.19 करोड़ रुपये से 23 फीसदी बढ़कर बीती तिमाही में 72.87 करोड़ रुपये हो गया।

एमसीएक्स के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा, हमने संचालन में बेहतर संवृद्धि दर्ज की है और हमारा दैनिक कारोबार पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले आलोच्य तिमाही में करीब 30 फीसदी बढ़कर 24,360 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया।

उन्होंने कहा कि गैर-कृषि मद की कमोडिटी के अनुबंधों के चलते बीती तिमाही में उच्च संवृद्धि दर्ज की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close