चंडीगढ़ में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित
चंडीगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)| चंडीगढ़ में शनिवार दोपहर हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कें जलमग्न होने से कई स्थानों पर जाम की स्थिति देखी गई। ज्यादातर मार्ग, विशेषकर उत्तरी और मध्य सेक्टरों में, जलमग्न होने से वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इनके आसपास के कुछ स्थानों पर दो फुट से अधिक पानी भर गया, जिससे चार पहिया और दोपहिया वाहनों को इन इलाकों से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम में फंसे एक व्यवसायी आयुष ने कहा, लग रहा है कि प्रशासन ने मॉनसून से पहले कोई तैयारी नहीं की थी। सड़कें नदियों में बदल गई हैं और जाम से परेशानी और बढ़ गई है।
चूंकि ज्यादातर स्थानों पर चंडीगढ़ यातायात पुलिस नहीं थी और कुछ स्थानों पर यातायात लाइट काम नहीं कर रहे थे, लिहाजा सड़कों पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई।
यातायात की अव्यवस्था बारिश बंद होने के बावजूद दो घंटे तक बनी रही।