तेज़ बारिश ने खोल दी हरिद्वार जिला प्रशासन के दावों की पोल, सड़क पर तैरती हुई दिखीं गाड़ियां
भारी बारिश के कारण जलभराव से परेशान हुए लोग
उत्तराखंड में शुक्रवार को हुई तेज़ बारिश ने हरिद्वार जिला प्रशासन के जलभराव को लेकर किये दावों की पोल खुल गई है। भारी बारिश से गंगनगर में आए उफान से हरिद्वार शहर में जलभराव का संकट बढ़ गया है। बारिश के चलते सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी बहती हुई दिखाई दी।
कनखल और उत्तरी हरिद्वार की कई कालोनियों में घरों के अंदर कई फीट पानी भर गया है। घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शहर में पानी बढ़ता हुआ देख जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद गंगनहर में पानी कम कराया गया, तो हालत काबू में आई।
हरिद्वार में गोविंदपुरी, रानीपुर मोड और आवास विकास के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी दो से ढाई फुट तक पानी भर गया। भगत सिंह चौक पर रेलवे पुलिया के नीचे निर्माण कार्य के चलते भारी जलभराव हो गया, जिससे शहर का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। भगत सिंह चौक के साथ ही टिबड़ी फाटक, रानीपुर मोड़ पर भी यातायात बाधित रहा।