तो क्या पीएम मोदी को घेरने के लिए संसद के भरे सत्र में राहुल ने बोला था झूठ
फ्रांस सरकार ने कहा कि राफेल डील की जानकारी नहीं दी जा सकती
अपने करीबी करोबारी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार पर राफेल जहाज की कीमत बढ़ाने वाला राहुल गांधी का बयान अब विवादों में आ गया है। लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में जहाज की कीमत को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी के बयान के बाद फ्रांस सरकार ने राहुल गांधी के बयान का खंडन किया है। फ्रांस सरकार ने कहा कि वर्ष 2008 में समझौता हुआ था, जिसके तहत राफेल डील की जानकारी नहीं दी जा सकती। इसके बाद एक फिर राहुल गांधी का बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं, फ्रांस सरकार अगर खंडन करना चाहती है तो करे।
सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री के दबाव में रक्षा मंत्री ने भी देश से झूठ बोला है। मेरी खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से बात हुई है उन्होंने मुझे बताया कि भारत और फ्रांस के बीच ऐसी कोई डील नहीं, जिसके चलते राफेल जहाजों की कीमत नहीं बताई जा सकती है।