Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक से 15 अगस्त तक शहरों, कस्बों में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान

उत्तराखंड सरकार ने लिया तैयारियों का लिया जायज़ा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे।मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिवालय में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। देहरादून को छोड़कर अन्य सभी जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। देहरादून स्थित सभी सरकारी, गैरसरकारी भवनों पर सुबह नौ बजे विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी शहरों, कस्बों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद 10 बजे परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य समारोह में शामिल हों।

बैठक में सूचना सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया, ” राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलन में हुए शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।”

प्रदेश मुख्यालयों / जनपद मुख्यालयों के प्रमुख चैराहों पर 14 अगस्त 2018 को सायं छह बजे से रात नौ बजे तक और 15 अगस्त को सुबह छह बजे से 11 बजे तक देशभक्ति के गीत लाउड स्पीकर के माध्यम से बजाए जाएंगे। प्रदेश मुख्यालय पर 14 अगस्त 2018 को कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्ब से प्रकाशमान किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close