IANS

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 कंपनियों से किए करार

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| प्रमुख सरकारी बैंक ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (बीओबी) ने सूक्ष्म और छोटे व्यापार उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 10 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, सेवा प्रदाता और पारंपरिक छोटे उद्यम शामिल हैं। बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बीओबी के 111वें स्थापना दिवस पर आयोजित माइक्रो-एंट्रेपेन्योर्स कॉनक्लेव में सूक्ष्म और लघु व्यवसाय उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर देने के प्रयास में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

बैंक ने कहा कि सूक्ष्म और लघु उद्यम भारतीय अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं और यह क्षेत्र देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 31 फीसदी, निर्यात में 45 फीसदी और नौकरियां मुहैया कराने में करीब 31 फीसदी का योगदान करता है तथा 10 करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा करता है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एस. जयकुमार ने कहा, एमएसएमई और स्टार्ट अप्स का समर्थन करने के लिए हम विभिन्न भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति में अपने पदचिन्हों का विस्तार करने के लिए ये समझौते किए हैं। यह एमएसएमईज के लिए शुरुआती विकास चरण में वित्त तक पहुंच आसान बनाने तथा परिचालन प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close