एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा 20.2 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी लाइफ ने मुनाफे में 20.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 380.18 करोड़ रुपये रही। वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 316.37 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एचडीएफसी लाइफ ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका बीमा मुनाफा (पॉलिसीधारक अधिशेष) कुल मुनाफे का 81 फीसदी रहा। इस दौरान एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम आय में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 5,060 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 3,700 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त हुई तिमाही में उसकी आय बढ़कर 6,930 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 6,570 करोड़ रुपये थी।
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा, हम एक संतुलित उत्पादन मिश्रण में भरोसा करते हैं और हमारा जोर सुरक्षा पर है। जिसके साथ हमारे वितरण भागीदारों द्वारा प्रदान की जानेवाली व्यापक पहुंच हमें बीमा उद्योग की दीर्घकालिक विकास क्षमता को अधिकतम करने की स्थिति में रखती है।