मोदी को गले लगाना पूर्व निर्धारित नहीं था : कांग्रेस
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उनके अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के अंदर गले लगाना एक स्वस्फूर्त भाव था, और यह पूर्व निर्धारित नहीं था, जिसने भाजपा को हतप्रभ कर दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, राहुल गांधी ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। यह ‘गेम-चेंजिंग’ भाषण था। सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाने के बाद उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति अलिखित गले लगा कर की, जिसने सच में भाजपा को हतप्रभ कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के क्रम में भाजपा पर निशाना साधने के बाद, राहुल सत्तारूढ़ बेंच की तरफ बढ़े और उन्होंने जाकर मोदी को गले लगाया। इस घटना ने लोकसभा में सभी को स्तब्ध कर दिया।
राहुल ने अपने 40 मिनट के जोरदार भाषण में कहा, मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए ‘पप्पू’ हूं। आप मेरे लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं।
प्रधानमंत्री पहले थोड़ा-सा हैरान हुए, फिर उनकी तरफ से इस तरह का भाव दिखा जैसे वह गांधी से कह रहे हैं कि वह यहां क्यों आ गए। लेकिन राहुल ने मोदी को बाहों में भर लिया और उन्हें गले लगा लिया।
इस घटना से हतप्रभ प्रधानमंत्री जब सामान्य हुए तो उन्होंने राहुल को बुलाया और उनसे हाथ मिलाया। उन्होंने राहुल की पीठ थपथपाई और उनसे कुछ बातें की।