बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने पेश किए स्मार्ट लाइटिंग उत्पाद
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने शुक्रवार को ‘डॉटनेक्स्ट अपडेट’ प्रदर्शनी का दूसरा संस्करण राजधानी में पेश किया जिसकी थीम ‘स्मार्ट इनडोर्स एंड कनेक्टेड आउटडोर्स’ थी। इसमें स्मार्ट लाइटिंग, एकीकृत बिल्डिंग मैनेजमेंट सॉल्यूशंस (आईबीएमएस), सौर उर्जा सॉल्यूशंस और ईपीसी सेवाओं का प्रदर्शन किया गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल, पंखे, लाइटिंग और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स का लक्ष्य रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को उच्च तकनीक और आईओटी युक्त स्मार्ट उत्पाद और सॉल्यूशंस देना है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रेसीडेंट और कंट्री हेड (ल्यूमिनियर सेगमेंट) राजा मुखर्जी ने कहा, ‘डॉटनेक्स्ट अपडेट’ के दूसरे संस्करण के साथ हम स्मार्ट उत्पाद, आईओटी लाइटिंग, एकीकृत बिल्डिंग मैनेजमेंट सॉल्यूशंस और सौर उर्जा सॉल्यूशंस, ईपीसी सेवाओं के जरिये इंफ्रास्ट्रक्च र और तकनीक को अगले स्तर पर ले जाएंगे जो शहर के विकास में सहायक होने के साथ रिहायशी इलाकों में लोगों के रहने के अनुकूल बनाए।
उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है आधुनिक दफ्तरों, उद्योगों, रिटेल स्टोर में लाइटिंग सॉल्यूशंस के शानदार तजुर्बे से हम इस सेगमेंट में अग्रणी बने रहें।
उन्होंने कहा, ‘हम मौजूदा संसाधनों की मदद से सभी क्षेत्रों में सबसे बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराते रहेंगे।
मुखर्जी ने कहा कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स का लक्ष्य है स्मार्ट मोबिलिटी के माध्यम से कनेक्टिविटी में आसानी प्रदान की जाए, बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाए और अपने शो ‘डॉटनेक्स्ट अपडेट’ के माध्यम से निर्बाध प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मिशन है कि स्मार्ट सिटी, स्मार्ट बिल्डिंग, ह्यूमन सेंट्रिक लाइटिंग, स्पोर्ट्स लाइटिंग, सौर ऊर्जा, आर्किटेक्चरल लाइटिंग, बागवानी, हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अगले स्तर के सपोर्ट सिस्टम वाले एकल समाधान दिए जाएं जो पूर्णतया जमीनी और डिजिटल प्लेटफार्म जैसे क्लाउड आधारित सेवाओं से युक्त हों और जो अनुभव और उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ, आरामदायक और इस्तेमाल में आसान होने के अलावा सतत और स्मार्ट आधारित संरचना (इंफ्रास्ट्रक्च र) में मददगार हों।
कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में दिल्ली में लाइटिंग सेगमेंट में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।