हॉकी : एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का टाइटल स्पांसर होगा हीरो मोटोकॉर्प
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी-हीरो मोटोकॉर्प इस साल अक्टूबर में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की टाइटल स्पांसर होगी। टूर्नामेंट के इस पांचवें संस्करण का आगाज 18 अक्टूबर से ओमान में हो रहा है, जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा।
मेजबान ओमान के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें हिस्सा लेंगी।
हीरो मोटोकॉर्प वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का साझेदार है और एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है।
इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा, कम समय में ही हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी ने काफी महत्ता हासिल कर ली है और इस खेल के विकास में भी मदद की है। मैं एएचएफ को उनके कार्य के लिए बधाई देता हूं और ओमान में हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देता हूं।