श्रीलंका की 5 साल के लिए राष्ट्रीय निर्यात रणनीति
कोलंबो, 20 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका की सरकार ने विदेशी निवेश, विदेशी विनिमय आय और रोजगार बढ़ाने के लिए पांच साल की राष्ट्रीय निर्यात रणनीति लांच की है। मीडिया रपट में शुक्रवार को बताया गया कि पांच साल की राष्ट्रीय निर्यात रणनीति (एनईएस) लांच करते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने संबोधन में कहा कि एनईएस का उद्देश्य देसी निर्यात क्षेत्र की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ व्यापार प्रदर्शन में सुधार और प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है, ताकि अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्र का विकास हो और वैश्विक बाजार में उनकी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2022 तक 28 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया जा सके।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के आर्थिक विकास में वृद्धि के लिए एनईएस को महत्वपूर्ण तत्व बताते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि सरकारी अधिकारी हर छह महीने पर निर्यातकों से मिलकर इसके कार्यान्वयन की प्रगति पर विचार-विमर्श करेंगे।