IANS

कोच्चि में क्रूज टर्मिनल निर्माण को मंजूरी

कोच्चि, 20 जुलाई (आईएएनएस)| एर्नाकुलम घाट पर 26 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल बनाने का वर्क ऑर्डर ठेकेदार को जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसे कोचीन बंदरगाह के लिए बनाया जा रहा है और साल 2020 के फरवरी तक इसके तैयार होने की संभावना है।

कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष ए. वी. रामन्ना ने कहा कि टर्मिनल के अंदर सुविधाओं के बारे में बताया कि 2,253 वर्गमीटर क्षेत्र में यात्री लाउंज, क्रू लाउंज, 30 आप्रवासन काउंटर, आठ कस्टम क्लियरेंस काउंटर, सात सुरक्षा जांच काउंटर, वाई-फाई, पर्यटक सूचना काउंटर, ड्यूटी फ्री शॉपिंग और अन्य सुविधाएं होंगी।

रामन्ना ने कहा, टर्मिनल के निर्माण की अनुमानित लागत 25.72 करोड़ रुपये है, जिसमें से 21.41 करोड़ रुपये केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा अनुदान के रूप में मंजूर की गई है।

नया टर्मिनल देश में क्रूज परिवहन को बढ़ावा देने के लिए नौवहन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की संयुक्त पहल का नतीजा है।

रामन्ना ने कहा, क्रूज पर्यटन का देश का प्रमुख गंतव्य होने के नाते कोचीन में हर साल 40 क्रूज लाइनर आती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close