कारवां गुज़र गया गुबार देखते रहे …
प्रसिद्ध गीतकार व कवि पदमश्री व पदमभूषण गोपालदास नीरज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध गीतकार व कवि पदमश्री व पदमभूषण से सम्मानित गोपालदास नीरज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सीएम रावत ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।इसके साथ साथ गोपालदास नीरज के निधन को साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
स्व.गोपालदास नीरज द्वारा हिन्दी साहित्य की सेवा में किए गए महान योगदान व फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लिखने के लिए उन्हें पदमश्री व पदमभूषण के साथ ही फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्रदान किए गए हैं।
” स्व. नीरज ने अपनी कविताओं के माध्यम से हिन्दी साहित्य को सम्मान देने के साथ ही फिल्म जगत में भी गीतकार के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की। ‘ कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे…’ उनकी प्रसिद्ध कविताओं में से एक है।” सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया।