किरगनी के पास हुई बस दुर्घटना में घायलों का हालचाल लेने एम्स ऋषिकेश पहुंचे मुख्यमंत्री
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए व घायलों को 50-50 हज़ार रूपए की राशि देने के आदेश दिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को एम्स अस्पताल, ऋषिकेश पहुंचकर चम्बा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर किरगनी के पास हुई बस दुर्घटना के 14 घायल व्यक्तियों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है।
एम्स ऋषिकेश के निदेशक डाॅ.रविकांत से सीएम ने कहा कि घायलों के ईलाज में कोई कमी न रहे, सरकार द्वारा घायलों के उपचार के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा,” इस प्रकार की घटनाएं बेहद दुःखद है। दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न घटित हो इसके लिए भी ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। दुर्घटना के बाद घायलों को दो हैलीकाप्टरों के माध्यम से एम्स अस्पताल लाया गया है। घायलों की सरकार हर सम्भव मदद कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए व घायलों को 50-50 हज़ार रूपए की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।