Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड में बढ़ाया जाएगा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का दायरा

वर्ष 2017-18 में योजना से 10978.47 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा कराई गई उपलब्ध

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की राज्य स्तरीय बैठक की। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2018-19 की 787 करोड़ रुपए के वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वर्षा जल संरक्षण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। प्रमुख सचिव सिंचाई आनंद बर्धन ने बताया कि । इससे 24,711 किसानों को लाभ हुआ है। 49,737 मिट्रिक टन अनाज, 6,135 मिट्रिक टन दालें, 1,182 मिट्रिक टन आयल सीड्स सहित 57,054 मिट्रिक टन उत्पादन बढ़ा है।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2018-19 में कुल 94,408.84 हेक्टेयर क्षेत्रफल को आच्छादित किया जाएगा। इससे 64,199 लोगों को लाभ होगा। इसमें 927 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1,497 जल संरक्षण ढांचा बनाकर 7,327 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। 35 हेक्टेयर सिंचाई चैनल, 20,500 पाइप, 912 पूरक सिंचाई प्रणाली, 82 मरम्मत कार्य से 1,500 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। 55,880.04 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 3,158.95 किलोमीटर गूल 3,178 हौज, 1013475 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

माइक्रो सिंचाई में 7758.8 हेक्टेयर क्षेत्रफल आच्छादित किया जाएगा। इससे 9903 लोगों को लाभ होगा। जलागम के अंतर्गत 4356 जल संरक्षण संरचना, 6200 मीटर पाइप लाइन, 2510 सॉयल मॉइस्चर संरक्षण, 717 हेक्टेयर क्षेत्र में चारा विकास, 2324 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आजीविका उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close