मोनाको डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे केन्याई खिलाड़ी चेस्पोल
नैरोबी, 19 जुलाई (आईएएनएस)| विश्व जूनियर स्टीपलेचेस चैम्पियन सेलीफाइन चेस्पोल इस साल मोनाको डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। चेस्पोल को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केन्याई खिलाड़ी के मुख्य कोच स्टीफन मवानिकी चेस्पोल ने कहा कि पिछले सप्ताह फिनलैंड में आयोजित अंडर-20 चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वालीं चेस्पोल को मोनाको जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मवानिकी ने कहा, चेस्पोल को महासंघ से मोनाको में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली है और हमें उम्मीद है कि वह फिनलैंड के बाद अपने शिविर में वापसी करेंगी।
कोच ने कहा, वह अब भी युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे में उनका ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। अगर उन्हें अभी से ही मुश्किल स्पर्धाओं का सामना करने दिया जाएगा, तो वह जल्द ही थक जाएंगी और ऐसे में वह अफ्रीकी चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी।
सीनियर अफ्रीकी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन असाबा में एक से पांच अगस्त तक होगा। केन्या के 60 एथलीट इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।