‘ईरान के विश्वविद्यालय के निरीक्षण की मंजूरी मिली थी’
तेहरान, 19 जुलाई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने हाल ही में ईरान के एक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। ‘तसनीम’ एजेंसी ने देश के विज्ञान मंत्री मंसूर घोलमी के हवाले से बताया कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने निरीक्षण को मंजूरी दी थी।
उन्होंने उन दावों की निंदा की है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस तरह के निरीक्षण से राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचता है।
मंसूर ने कहा कि आईएईए का निरीक्षण प्रयोगशालाओं का दौरा करने तक सीमित था और इसमें कोई समस्या नहीं है।
वहीं, सोमवार की रिपोर्ट्स में आईएईए निरीक्षकों ने ईरान यूनिवर्सिटीऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और शरीफ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का दौरा किया था।
संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) के तहत आईएईए ईरान की परमाणु योजना की निगरानी कर रहा है।
इस योजना के तहत ईरान गैर-प्रसार संधि में अतिरिक्त प्रोटोकॉल लागू करने पर सहमत हो गया।