Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

आरएएफ रेंज तीन को उत्तराखंड में ही बनाए रखने के लिए गृह मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

आरएएफ रेंज कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री से आरएएफ रेंज तीन के कार्यालय को प्रदेश में अपने स्थान पर बनाए रखने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने कें गृह मंत्री को अवगत कराया कि सैनिक/अर्द्वसैनिक बाहुल्य प्रदेश की जन आकांक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में आरएएफ रेंज- तीन का कार्यालय कुंजा गेस्ट हाऊस, बालावाला देहरादून में वर्ष 2017 में गृह मंत्रालय भारत सरकार की अनुमति से स्थापित किया गया था।

सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त प्रतिनिधि मंडल ने यह अवगत कराया है कि इस कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, जबकि इस कार्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा देहरादून के शीशमबाड़ा में पर्याप्त भूमि उपलब्ध करा दी है और दूसरी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

गृह मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी मुलाकात  की।

” उत्तराखंड राज्य सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है, यहां पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं, जिसमें कांवड़ मेला यात्रा, कुंभ मेला व चारधाम यात्रा प्रमुख है। इन आयोजनों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में आरएएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसी स्थिति में इस कार्यालय को प्रदेश से बाहर ले जाना उचित नहीं है।” सीएम रावत ने आगे कहा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close