IANS

टाटा मोटर्स कॉग्निजेंट को करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति

हैदराबाद, 18 जुलाई (आईएएनएस)| वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि वह प्रोफेशनल सर्विसिस कंपनी कॉग्निजेंट को टिगोर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीज) की आपूर्ति करेगी। कंपनी के मुताबिक, कॉग्निजेंट टिकाऊ वातावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत ईवीज की तैनाती अपने हैदराबाद परिसर में करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, टाटा मोटर्स ने वोल्वोकार्स के साथ भागीदारी की है, जो एक प्रमुख मोबिलिटी समाधान प्रदाता कंपनी है। वह कॉग्निजेंट को समेकित समाधान के साथ ही मूल्यवर्धित सेवाएं भी प्रदान करेगी, जिसमें ग्राउंट ऑपरेशंस के साथ फ्लीट का प्रबंधन भी शामिल है।

बयान के मुताबिक, 10 वाहनों के बैच को टाटा मोटर्स के अधिकारी कॉग्निजेंट के अधिकारियों को कंपनी के हैदराबाद परिसर में एक आयोजन में सुपूर्द करेंगे।

बयान में कहा गया है, टाटा मोटर्स टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर वाहनों के संबंध में समेकित समाधान प्रदान करेगी, जिसमें चार्जिग अवसरंचना, रखरखाव सेवाएं, टिगोर इवी की खरीद के लिए वित्तीय मदद शामिल है।

बयान में आगे कहा गया है, सौदे के तहत, टाटा पॉवर कॉग्निजेंट के हैदराबाद परिसर में दो फास्ट चार्जिग स्टेशन स्थापित करेगी, जबकि टाटा मोटर्स फाइनेंस वाहनों की खरीद को फाइनेंस करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close