IANS

गन्ने का एफआरपी बढ़कर 275 रुपये प्रति क्विंटल

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने किसानों को एक और सौगात का एलान करते हुए अगले पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सिंतबर) के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 20 रुपये प्रतिक्विंटल बढ़ाकर 275 रुपये प्रतिक्विं टल कर दिया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को गो के एफआरपी में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, गन्ने का अनुमानित लागत मूल्य महज 155 रुपये प्रति क्विंटल है लेकिन हमने एफआरपी 275 रुपये प्रति क्विं टल तय किया है। यह उत्पादन लागत से 77.42 रुपये प्रति क्विं टल अधिक है।

एफआरपी गन्ने का कानूनी तौर पर किसानों को दी गई गांरटी के तहत तय न्यूनतम मूल्य है।

चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने अगले सीजन 2018-19 में 350-355 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान लगाया है।

प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2018-19 में गन्ना उत्पादकों को गन्ने के लिए कुल 83,000 करोड़ रुपये पारिश्रमिक मिलने का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close